इस वायरल ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर जॉनी अपनी एंबर से मारपीट नहीं करने की अपील कर रही हैं जबकि दूसरी तरफ एंबर कह रही हैं कि वह पक्का नहीं कह सकती हैं कि उनके साथ मारपीट करेंगी या नहीं। जॉनी डेप कहते हैं, ‘अगर तुम मेरे साथ मारपीट करोगी तो हम अलग हो जाएंगे। हमें एक-दूसरे से अलग होना होगा, चाहे वह एक घंटे के लिए हो, 10 घंटे के लिए हो या एक दिन के लिए लेकिन ऐसा करना होगा। हमारे बीच मारपीट नहीं होनी चाहिए।’ इसके जवाब में एंबर हर्ड कहती हैं कि वह पक्के तौर पर नहीं कह सकतीं कि मारपीट नहीं होगी। वह जॉनी से कहती हैं, ‘मैं तुमसे वादा नहीं कर सकती कि मैं तुम्हारे साथ आगे मारपीट नहीं करूंगी। हे भगवान, मैं कई बार पागल हो जाती हूं और अपना आपा खो बैठती है।’
एंबर ने जॉनी के चेहरे पर मारे थे मुक्के?
इस क्लिप के अलावा डेली मेल के पास भी ऑडियो क्लिप है जिसमें एंबर हर्ड जॉनी को कह रही हैं कि वही अपने पति के साथ मारपीट कर रही थीं। इस क्लिप में एंबर कहती हैं, ‘मुझे माफ कर दो कि मैंने तुम्हारे चेहरे पर ढंग थप्पड़ नहीं मारा बल्कि मैं तुम्हें पीट रही थी, मैं तुम्हें मुक्के नहीं मार रही थी बेबी। तुम्हें मुक्का नहीं मारा था।’
एंबर ने जॉनी पर लगाए सनसनीखेज आरोप
बता दें कि इससे पहले एंबर हर्ड ने कोर्ट में जॉनी डेप पर आरोप लगाया था उन्होंने न केवल मारपीट की बल्कि यौन हिंसा भी की। एंबर ने कहा कि जॉनी ने उनके वजाइना में उंगलियां और शराब की बोतल डाली थीं और बुरी तरह मारपीट की थी। हालांकि जॉनी ने इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उल्टा एंबर ही उनके साथ मारपीट करती थीं। जॉनी और एंबर की मुलाकात 2009 में हुई थी। इसके बाद कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। हालांकि एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में 2018 में एंबर ने एक आर्टिकल लिखा जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए जॉनी पर मारपीट के आरोप लगाए। इसी के आधार पर जॉनी ने एंबर पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का दावा किया है।
Disclaimer- This content is from the following URl. If the content is not loading properly then please click the button below and read the full article.